Breaking - बड़ी खबर तमिलनाडु से है, जहां जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि बीच से अधिक बीमार है लेकिन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहरीली शराब कान में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बड़ा कदम उठाया है. इस मामले में सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं और वहां के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया जिला डीएम श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया डीएम नियुक्त किया है. इसके साथ ही कल्लाकुरिची के एसपी समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया गया है और रजत चतुर्वेदी को नया एसपी नियुक्त किया गया है. कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है.
कोई पुलिस ने इस जहरीली शराब कांड के आरोपी अवैध शराब विक्रेता कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार किया गया है.