जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया है और तेजस्वी यादव से कई सवाल भी पूछे हैं।नीरज कुमार ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए विधान पार्षद सह जनता दल (यू०) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल किया है । उन्होंने पूछा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता दर्शन संवाद कार्यक्रम का दूसरा चरण दिनांक 16 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक का कार्यक्रम घोषित किया है जो उनका राजनीतिक अधिकार है । हम जानना चाहते हैं कि - 1. कार्यकर्ता दर्शन से संवाद कार्यक्रम के नामाकरण से यह प्रमाणित होता है कि 10 सर्कुलर रोड जहां आप स्थाई वास करते हैं वहां कार्यकर्ता का प्रवेश निषेध है। अन्यथा आप संवाद कार्यक्रम करते तो अच्छा लग सकता था। लेकिन कार्यकर्ता दर्शन का नामाकरण बताता है कि आप राजनीतिक जमींदार हैं और कार्यकर्ता को प्रजा समझते हैं । आपको यह स्मरण रखना चाहिए कि आप प्रतिपक्ष के नेता जरूर हैं, धन बल में आम कार्यकर्ताओं से मजबूत हैं । परंतु आप अपने को आम कार्यकर्ता ना मानकर राजनीतिक जमींदार के रूप में पेश किया है कि हम कार्यकर्ता के दर्शन को आ रहे हैं। जो राजनीतिक सामंती सोच को दर्शाता है । 2. यह स्पष्ट करें लगभग 18 दिनों के विदेश प्रवास पर थे वो आप न्यायपालिका की अनुमति से कहां गए थे यह सार्वजनिक करेंगे। 3. एक पुराना गाना है ‘’चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है’’ । लगता है वह आप पर चरितार्थ हो रहा है। बाढ़ उपरांत राघोपुर की जनता की सुधि आप लेना मंजूर किया नहीं लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का समन ‘’चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है’’ तो तुरंत आपने हाजिरी लगा दी। जनता से डर नहीं है ईडी से डर है । 4. आपसे अनुरोध है कि विभिन्न जिलों के प्रस्तावित यात्रा में विभिन्न जिलों में आपके माता-पिता के शासनकाल में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र की भूमि पर बने चरवाहा विद्यालय का मासिक शुल्क ₹ 4:50 था एवं माननीय नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रति माह शुल्क क्रमश: ₹5 एवं ₹10 का तुलनात्मक विवरण कार्यकर्ता को जरूर देंगे। 5. क्या आप आश्वस्त करते हैं कि द्वितीय चरण की यात्रा समाप्त होने के बाद सक्षम न्यायालय का आदेश लेकर विदेश नहीं जाएंगे।