Join Us On WhatsApp

पटना के दुल्हन बाजार में बैंक से दिनदहाड़े 21 लाख की लूट,ग्राहकों को बनाया बंधक

Breaking 21 lakh looted from a bank in Dulhan Bazar, Patna

Desk- बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दुल्हन बाजार से है जहां पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच से दिनदहाड़े 21 लाख की लूट हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश 4  अपराधियों हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट के बाद सभी अपराधी भागने में सफल रहे हैं.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि
कोरैया गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपराधी ग्राहक बनकर आए थे। इसके बाद अचानक से हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद बैंक में स्थित छोटी-सी रसोईघर में सभी को बंद कर दिया। फिर पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मचारियों से लॉकर खुलवाया। इसके बाद लॉकर से 21 लाख लूटकर फरार हो गए। अपराधी अपने साथ  DVR भी लेते गए हैं। 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp