Join Us On WhatsApp

बाढ़ के उमानाथ घाट के पास गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी..

Breaking A boat full of passengers sank in the Ganga river n

Breaking - बड़ी खबर पटना के बाद अनुमंडल क्षेत्र से है,जहां गंगा दशहरा के अवसर पर प्रसिद्ध  उमानाथ घाट पर नाव डूबने की सूचना आई है.

 सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस चुनाव में काफी संख्या में लोग सवार थे.

 मिली जानकारी के अनुसार इस नाव पर 15 से ज्यादा लोकसभा थे. उमानाथ घाट पर स्नान के बाद ये लोग दियारा की तरफ जा रहे थे तभी बीच नदी में नाव डूब गई उसके बाद करीब 10 लोग तैर कर बाहर निकल गए हैं वहीं कई लोग अभी भी लापता हैं. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp