Join Us On WhatsApp

वोटिंग कराने गए मतदान कर्मी की मौत,परिवार में कोहराम

Breaking A polling worker who went to cast his vote died, ch

DESK- खबर बिहार के मुंगेर से है जहां एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है. मृतक का ओमकार कुमार चौधरी की ड्यूटी शंकरपुर गांव के बूथ नंबर 210 पर लगी थी पर मतदान शुरू होने से ठीक पहले हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई.

 मतदान कर्मी की मौत की सूचना के बाद बूथ पर अपराध आफरी की स्थिति बन गई. इसकी सूचना सीनियर पदाधिकारी को दी गई जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी है.

 इस मौत को लेकर मृतक ओमकार कुमार चौधरी के परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उनकी पत्नी ने कहा कि उन्हें हार्ट की बीमारी थी, हमने पहले ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया था कि मतदान में ड्यूटी ना लगाई जाए। इसके बाद भी उनकी ड्यूटी लगाई गई और अब इनकी मौत हो गई है। इस मौत के लिए जिला प्रशासन की मनमानी जिम्मेदार है.

 बताते चलें कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान सांसद ललन सिंह एक बार फिर से जदयू से उम्मीदवार हैं, वह दूसरी और राजद से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी चुनावी मैदान में है. आज इन दोनों के भाग का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp