Join Us On WhatsApp

BREAKING: पर्यटकों से भरी वैन नदी में गिरी, 10 की मौके पर ही मौत..

BREAKING: A van full of tourists fell into a river, 10 died

Desk - बड़ी खबर उत्तराखंड से है जहां  सैलानियों से भरा ट्रैवलर वैन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी । इसमें वैन में सवार 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गए हैं।इसमें ड्राइवर समेत 23 सवार थे.

यह हादसा रूद्रप्रयाग के पास बद्रीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास की है। हादसे  पर मुख्यमंत्री समय कई नेताओं ने दुख जताया है.

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे। ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और वैन नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.जिला पुलिस, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस के द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है।अभी भी कई लोग लापता हैं 


हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘जनपद रूद्रप्रयाग में टेन्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। स्थानीय प्रशासन और एडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है’।‘घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी को घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं’। 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp