Bagha- बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से है, जहां जमीन विवाद के पंचायती के लिए आए बेतिया निवासी समीर अंसारी को दो व्यक्तियों ने गोली मार दी है। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए है, इसके बाद उन्हें अनुमण्डलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घायल समीर अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के बीच जमीन विवाद सुलझाने बगहा आए थे। विवाद के दौरान अचानक दो व्यक्ति झुंना मियां एवं जावेद आलम ने उसे गोली मारी है। डॉ के बी एन सिंह ने बताया कि समीर के दाहिने सीने में गोली लगी है और उसे निकालना मुश्किल हो रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, और उन्हें बेहतर उपचार के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। जमीन विवाद के चलते हुई इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। सीडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि घायल युवक से बयान ली जा रही है इसके साथ ही उसका इलाज कराया जा रहा है। युवक के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट