Breaking -त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर विमान को उतरने में दिक्कत हो रही है। विमान हवा में ही 2 घंटा से ज्यादा समय से चक्कर लगा रहा है। हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी की शिकायत आई है.
मिली जानकारी के अनुसार इस विमान में 140 यात्री सवार हैं.त्रिची एयरपोर्ट पर रेस्क्यू टीम अलर्ट हो गई है मौके पर 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की जा रही है. स्थानीय जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है.
करीब 3 घंटे से ज्यादा के मशक्कत के बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर दी. इसके बाद 140 यात्री और क्रू मेंबर एवं उनके परिवारों के जान में जान आई.