BREAKING NEWS:- बड़ी खबर राजस्थान के कोटा शहर से है,जहां एक हॉस्टल में आगलगी की भीषण घटना हुई जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी में लगे कई छात्र झुलस गए,जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कोटा के सुबह कुन्हारी इलाके के आदर्श हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई .इस दौरान हॉस्टल में करीब 70 छात्र थे और आग की सूचना के बाद छात्र भागने लगे.इसमें करीब 7 छात्र झुलस गए.एक छात्र खिड़की के जरिए बाहर कूद गया जिसकी वजह से उसका पैर टूट गया.
आग की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पुहंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.इस दौरान सीढ़ी के माध्यम से दूसरे और तीसरे मंजिल के छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाला गया.