BREAKING- बड़ी खबर पूर्वोत्तर क्षेत्र मणिपुर से है जहां मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कुकी विद्रोहियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के काफिले पर हमला किया है. संयोग की बात है कि काबिले में खुद मुख्यमंत्री बीरेन मौजूद नहीं थे, नहीं तो फिर बड़ी वारदात हो सकती थी. मुख्यमंत्री बीरेन भाजपा से ताल्लुक रखते हैं.राज्य के जिरिबाम इलाके में यह हमला हुआ है जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री कल यहां जाने वाले थे इससे पहले सीएम के सुरक्षाकर्मियों की टीम यहां पहुंची थी और उस पर उग्रवादियों का हमला हुआ है.
बताते चले कि मणिपुर में काफी दिनों से हिंसा का दौर चल रहा है जिसमें दो पक्षों के बीच लगातार हुई हिंसा में काफी लोगों की जान जा चुकी है. विद्रोहियों द्वारा पुलिस प्रशासन पर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं. इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला किया गया है. इस घटना को देखते हुए निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.