Patna - पटना के गांधी मैदान में 2013 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के दोषियों को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने चार दोषियों के फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दी है.
दोषियों की याचिका पर आज पटना हाईकोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है.इस मामले में हैदर अली, नुमान अंसारी, मजीबुल्लाह, उमर सिद्दिकी, फिरोज असलम, इम्तियाज आलम सहित नौ को सजा सुनाई गई थी . इसमें चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी. अब पटना हाई कोर्ट ने फांसी पाये चार दोषियों हैदर अली, इम्तियाज अंसारी, मोजीबुल्लाह अंसारी और नुमान अंसारी की सजा को कम करते हुए उम्रकैद में बदल दी है.
बताते चलेंगे पटना के गांधी मैदान और रेलवे स्टेशन पर 27 अक्टूबर, 2013 को सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था. उस दिन नरेंद्र मोदी पटना में जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस मामले की जांच एनआईए कर रहे थे और निचली अदालत से नो दोषियों के खिलाफ सजा सुनाई गई थी.