Desk- जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पहले चरण में कुल 44 विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. इन प्रत्याशियों में कई नई चेहरे हैं जिन्हें पहली बार विधानसभा में मौका दिया गया है.
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. चुनाव आयोग ने तीन चरणों में मतदान करने की घोषणा की है. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और समिति के सदस्य शामिल हुए थे.इस बैठक में कई प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाई गई थी और अब बीजेपी ने आधिकारिक रूप से पहले लिस्ट जारी कर दी है यह सूची इस प्रकार है.-