BREAKING:बड़ी खबर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर है. उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा है.
दरअसल चिराग पासवान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर से BJP प्रत्याशी नित्यानंद राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर पहुंचे थे। लैंडिंग के दौरान उनके हेलिकॉप्टर का चक्का बलुआही मिट्टी में जा धंसा, जिसके कारण उनका हेलिकॉप्टर अनियंत्रित हो गया, लेकिन पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उनके हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद जब चिराग पासवान हेलीकॉप्टर से निकले तो सबसे पहले वे उस पहिए को जाकर देखा जो गीली मिट्टी में धस गया था. उसके बाद उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. चिराग ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को 2019 के चुनाव से भी ज्यादा मतों से जिताने की अपील की.