BREAKING NEWS- बड़ी दुखद खबर सियासी जगत से है जहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सीनियर नेता अतुल अंजान का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अतुल अंजान के निधन पर CPI समेत कई अन्य दल के नेताओं ने दुख जताया है और और उनके संघर्ष को याद किया है.
बताते चलें कि अतुल अंजान कैंसर पीड़ित थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वे लखनऊ के मेयो अस्पताल में भर्ती थे जहां आज अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
अतुल अंजान अभी CPI में राष्ट्रीय सचिव थे. वह पार्टी की तरफ से यूपी के घोसी लोकसभा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे. पार्टी के कई बड़े आंदोलन में अतुल अंजान ने बड़ी भूमिका निभाई थी.