Join Us On WhatsApp

BREAKING- चुनावी प्रक्रिया के बीच मंत्री के सहयोगी के घर से करोड़ों बरामद, छानबीन में जुटी ED

BREAKING- Crores recovered from the house of Jharkhand minis

BREAKING NEWS - बड़ी खबर झारखंड से है जहां राज्य सरकार के एक मंत्री के PS के नौकर के घर से करोड़ों की नगदी बरामद की गई है.

 गुप्त सूचना के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है और मौके से 500 -500 नोटों की गड्डी बरामद की है. नोटों की संख्या को देखते हुए गिनती के लिए मशीन मंगाई जा रही है इसके साथ ही बैंक के स्टाफ को भी बुलाया जा रहा है.

 मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार में कांग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है.ईडी की टीम तत्काल नोटों की गिनती में लगी है और अब इस पूरे मामले की छानबीन करेगी कि आखिर यह पैसा किसका है और इसका  क्या उपयोग होने वाला था.

 बताते चलें कि झारखंड में अभी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इन पैसों का प्रयोग चुनाव में किया जाना हो. पैसे की पूरी गिनती होने और संबंधित लोगों से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह पैसा किसका है और क्या उपयोग होना था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp