Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय में CSP संचालक मनोज चौरसिया से लूट..

News Image

Breaking- बड़ी खबर बेगूसराय जिले से है जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर बेगूसराय में CSP संचालक से 2.60 लाख लूट लिया  है. कैश के साथ ही लैपटॉप और दो मोबाइल भी लूट लिया।यह घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के  सलौना शकरपुरा उच्च विद्यालय के पीछे गजबोर गाछी के समीप की है।

मिली जानकारी के अनुसार सलौना निवासी मनोज चौरसिया बकरी ब्लॉक स्थित SBI CSP जा रहे थे. तभी सुनसान बगीचे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक को रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगा.जब संचालक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की और उसके बाद उसके रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। उस बैग में 2 लाख 60 हजार रुपया, एक लैपटॉप और दो मोबाइल था।
इसके साथ बदमाशों ने बाइक की चाबी भी अपने साथ लेते गए। 


घटना की सूचना मिलते ही बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विकास कुमार राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।घटना के बाद बाइक सवार तीन बदमाशों के रास्ते का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बाइक पर सवार तीन बदमाश जाते दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image