Breaking - इन दिनों रेल में कई हाथ से हो रहे हैं आज एक फिर हादसा किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ है जहां डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई, इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका.आग की सूचना से ट्रेन में अफरा तफरी मच गई.लोग ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए. वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास हुई है जहां राधिकापुर- सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर के ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी.सूचना के बाद टाउन थाना अध्यक्ष, स्टेशन मास्टर, रेल थानाध्यक्ष, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ट्रेन के एक यात्री ने बताया कि हम लोग ट्रेन में बैठे थे धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.अधिकांश यात्री ट्रेन से उतर गए और कई यात्रियों ने भी आग बुझाने में मदद की. ट्रेन स्लो थी इस वजह से ज्यादा बड़ा हादसा नहीं हुआ.