Daesh NewsDarshAd

BREAKING :शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, किशनगंज के DEO पूर्व DEO समेत कई अधिकारी और कर्मचारी निलंबित, जाने वजह..

News Image

Patna- शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन के क्रम में बरती गई अनियमितता के खिलाफ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही किशनगंज के तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी और वर्तमान में गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है.

 किशनगंज के जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी सूरज कुमार झा समेत कई कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के अनुसार किशनगंज के जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी सूरज कुमार झा को  निलंबित कर दिया गया है और उन्हें पुर्णिया स्थित उप शिक्षा निदेशक के कार्यालय में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है.

 इसके साथ ही जिले के शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है और उन्हें भी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया के कार्यालय से अटैच किया गया है. इसके साथ ही कई अन्य कर्मियों को भी निलंबित किया गया है और सेवा से बर्खास्त किया.जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय - किशनगंज के कर्मी उत्तम कुमार तुफैल - सेवामुक्त किया गया

 बताते चले कि DDC किशनगंज की अध्यक्षता में गठित जांच दल ने संयुक्त जांच प्रतिवेदन दिया, जिसमें बेंच डेस्क, योजना, विद्यालय जीर्णोद्धार प्री फैब स्ट्रक्चर निर्माण, ICT लैब की स्थापना नाइट गार्ड की बहाली, पेय जल योजना हाउस कीपिंग योजना के वेंडर के चयन और भुगतान में बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी कर वित्तीय अनियमितता और सरकारी राशि का दुरुपयोग की पुष्टि की गई थी

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image