Ranchi - झारखंड विधानसभा इलेक्शन को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है और राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. चुनाव आयोग ने राज़्य की हेमंत सरकार से आज शाम तक नए डीजीपी को प्रभाव देने के लिए कहा है.
चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और उनकी जगह पर डीजे रैंक के सबसे सीनियर अधिकारी को राज्य के डीजीपी का प्रभार दिया जाए और इस संबंध में आज शाम 7:00 बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट चुनाव को भेजने का निर्देश जारी किया गया है.
बताते चलें कि अनुराग गुप्ता को झारखंड का डीजीपी 3 महीना पहले ही बनाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार अनुराग गुप्ता के कामकाज पर 2016 के राज्यसभा चुनाव के दौरान गंभीर आरोप लगे थे उन पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था और इसके लिए 29 मार्च 2018 को उनके खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज कराया गया था बाद में फरवरी 2020 में अनुराग गुप्ता को सरकार में सीआईडी के एडीजी के पद से निलंबित भी किया गया था.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची के डीसी मंजूनाथ को भी हटाया जा चुका है और उनके स्थान पर वरुण रंजन को नया डीसी बनाया गया है.