Join Us On WhatsApp

BREAKING :EX DY. CM सुशील मोदी का निधन, CM नीतीश समेत कई नेताओं ने जताया शोक

BREAKING: EX DY. CM Sushil Modi passed away, many leaders in

PATNA- दुखद खबर राजनीतिक जगत से है.बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. वे कैंसर से पीड़ित थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

 सुशील कुमार के निधन पर सीएम नीतीश कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के कई  नेताओं ने शोक जाताया है.

 सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं।मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से  राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp