BREAKING -बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से है. यहां बारूद फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है जिसमें 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
यह विस्फोट बेमेतरा इलाके में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बारूद फैक्ट्री में धमाका उस वक्त हुआ जब मजदूर और अन्य लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके थर्रा उठे। जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। ब्लास्ट की घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले पर डीएम रणवीर शर्मा ने बताया कि घटना के कारणों को तलाश किया जा रहा है। हादसे के वक्त कितने लोग फैक्ट्री में मौजूद थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।