Join Us On WhatsApp

BREAKING- लद्दाख में सेना के पांच जवान शहीद, जाने वजह..

BREAKING- Five army soldiers martyred in Ladakh, know the re

Breaking - बड़ी खबर लद्दाख से है जहां टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हुआ और सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार अभ्यास के दौरान ही नदी का जल स्टार का एक बढ़ गया जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया और इसमें पांच जवान अब तक शहीद हो चुके हैं वहीं कई जवान अभी भी लापता है जिनकी खोजबीन की जा रही है.

यह हादसा लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में हुई है.रक्षा अधिकारी के मुताबिक यहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के कई जवान फंस गए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp