Breaking - बड़ी खबर महाराष्ट्र के मुंबई से चुनावी चर्चा के बीच बड़ी अपराधिक घटना हुई है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अजित पवार की पार्टी एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने उन्हें 3 गोली मारी. उन्हें तत्काल लीलावतीअस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने थोड़ी देर बाद ही मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास ये गोलीबारी हुई. गोली लगने के बाद बेहद गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया
. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और दो से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताते चलें कि बाबा सिद्धकी तीन बार विधायक रह चुके थे और वे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके थे वे कांग्रेस के बड़े नेता थे और अभी अजीत पवार की एनसीपी पार्टी में से जुड़े हुए थे. अभी उनके बेटे जीशान सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधायक हैं.
पूर्व मंत्री और सत्ताधारी दल एनसीपी से जुड़े बाबा सिद्दीकी की सरेआम इस तरह से हत्या महाराष्ट्र सरकार की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला है. वही इस हत्या की वजह से जहां एक ओर विपक्षी दलों के नेता सरकार पर हमलावर होंगे वहीं अजीत परिवार के लिए भी काफी धर्म संकट की स्थिति होगी, क्योंकि उनकी अपनी सरकार में उनके बड़े नेता की इस तरह से हत्या हुई है.