Breaking - बड़ी खबर अमेरिका से है जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप घायल हो गए हैं गोली उनके कान के पास लगी है हालांकि वे खतरे से बाहर है, सुरक्षा बलों ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया है.
यह घटना चुनावी रैली के दौरान हुई है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार भी राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी हैं और चुनाव प्रचार के दौरान ही उनके रैली में यह हमला हुआ है जिसमें गोली उनके कान में लगी और वे घायल है, वही ट्रंप के एक समर्थक को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया है. एक संदीप को गिरफ्तार भी किया गया है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर वर्तमान राष्ट्रपति जो. बाईडेन मैं इस हमले की निंदा की है.