Breaking - बड़ी खबर महाराष्ट्रसे है, यहां पुणे के बावन्धन बुद्रुक गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, हेलीकॉप्टर में सवार तीन यात्रियों के मौत हो गई है. .मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम पहुंची है. पायलट,सहायक पायलट और एक अन्य इंजीनियर की मौके पर मौत हुई है. घटनास्थल पहाड़ी इलाका है, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद सबसे पहले ग्रामीण वहां पहुंचे और इसकी सूचना थी. उसके बाद पुलिस और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार टेक ऑफ होने के कुछ देर बाद ही यह हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद जब नीचे गिरा तो उसमें अचानक आग लग गई जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर में सवार पायलट, सहायक पायलट और एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई.