Breaking - बड़ी खबर जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से है, जहां बम में बारूद भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी चपेट में आए हैं. अभी तक दो कर्मचारियों के मौत की सूचना है वहीं बाकी घायलों को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आज सुबह एफ-6 क्षेत्र में 1000 पाअंडर बम के यूनिट में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 13 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट में इस यूनिट की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को तुरंत जबलपुर के एक निजी अस्पताल के बर्न यूनिट मैं भर्ती कराया गया है.
है. कई घायलों की स्थिति गंभीर है.
बताते चलें कि जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में सेना के उपयोग में आने वाले हथियार बनाए जाते हैं. यहीं पर लड़ाकू विमान और युद्ध टैंकों के लिए बम बनाए जाते हैं. इन बमों को बनाने के लिए खाली सेल के अंदर बारूद भरनी होती है और इस बारूद में जरा से घर्षण में ही आग लग जाती है, जो धमाके का कारण बनता है. आज भी एक बड़ा धमाका हुआ जिसमें कई लोग चपेट में आ गए हैं.