Daesh NewsDarshAd

ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का मिला मलवा, किसी के भी जिंदा होने की उम्मीद खत्म

News Image

DESK- बड़ी खबर ईरान को लेकर है, वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम के हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है, राष्ट्रपति समेत किसी भी यात्री का कोई यात्रा पता नहीं चल पाया है, यानी अब लोग मान चुके हैं की रानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री  समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है.ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अंगरक्षक उस हेलीकॉप्टर में सवार थे। रईसी रविवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के बाद ईरान की सीमा की ओर लौट रहे थे, लेकिन, खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर वरज़कान और जोल्फा शहरों के बीच दिजमार जंगल में क्रैश हो गया था।

 इस हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा - ''राष्ट्रपति रईसी की आज हेलिकॉप्टर उड़ान के बारे में आ रही ख़बरों से ग़हरी चिंता हुई है. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति और उनके दल की सलामती की कामना करते हैं"। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image