BREAKING - बड़ी खबर महाराष्ट्र के नागपुर से है जहां विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हो गया है जिसमें कई मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें चार महिला मजदूर भी शामिल हैं.
यह घटना नागपुर के धमाना इलाके में स्थित चामुंडी बारूद कंपनी में हुई है. ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि आस-पास के कई इलाकों तक इसकी गूंज सुनाई दी है। वहीं जिसका धुंआ कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। फिलहाल, दमकल की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इसके बावजूद अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की गाड़ियां अब भी मौके पर जुटी हैं। मौके पर सीनियर पदाधिकारी और कई राजनेता भी पहुंचे हैं. स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है.