Breaking -मोहन माझी उड़ीसा के नए मुख्यमंत्री होंगे.भाजपा विधायक दल की बैठक में मोहन माझी के नाम पर सहमति बनी है. मोहन माझी कल उड़ीसा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. पहले उपमुख्यमंत्री के रूप में केवी सिंह देव का नाम आया है, जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रभाती प्रविदा का नाम सामने आया है.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल होंगे
बताते चलें कि यहां लोकसभा के साथी विधानसभा के चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी को काफी सफलता मिली थी. नवीन पटनायक की सरकार को झटका लगा.
आज यहां विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इसमें पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे थे.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए मोहन मांझी ने अपना राजनीतिक कैरियर 1997 सरपंच से शुरू किया था. वर्ष 2000 में वह क्यों जड़ से विधानसभा के लिए पहली बार चुने गए थे. इस विधानसभा चुनाव में चौथी बार हुए विधायक के रूप में चुने गए हैं और अब वह उड़ीसा में सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे.