Bettiah - बड़ी खबर बिहार के पश्चिमी चंपारण से है जहां भीषण गर्मी की वजह से 20 से ज्यादा स्कूली बच्चे बेहोश हो गए, इसके बाद स्कूल में अपना तकरीर मच गई मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई और इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार जिले क़े बैरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैरिया के राजकीय मध्यामिक विद्यालय में गर्मी के कारण 20 बच्चे बेहोश हो गए. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि अधिक गर्मी व बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण बेहोश हुए हैं. वहीं कुछ बच्चे खाना खाकर नहीं आए थे। सूचना पर मेडिकल टीम पहुंच गई और बच्चे को बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया कुछ बच्चे को स्थिति नाजुक देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दी गई। तो कुछ बच्चे की हालत में सुधार आ गई। बच्चों के बेहोश होने की सूचना पर स्कूल पहुंचे कई परिजनो ने हंगामा भी किया।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट