Breaking - एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है. मैसूर से दरभंगा आ रही है बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई है.ट्रेन के आठ बोगी पटरी से उतर गई है.कई बोगी में आग भी लग गई, इससे बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तमिलनाडु में त्रिवल्लूर के कवराई पेट्टई स्टेशन के पास हुई है. यहां मैसूर से बिहार के दरभंगा आ रही ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. उसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे. वहीं सूचना के बाद रेल प्रशासन के साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. स्थानीय जिलाधिकारी ने कहा है कि सूचना मिलने के साथ ही रेल और जिला प्रशासन अलर्ट है अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद है,और जो भी इस ट्रेन के यात्री हैं. उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. तत्काल इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है.
खबर अपडेट की जा रही है