Join Us On WhatsApp

BREAKING NEWS ;अभी अभी सिंगापुर से पटना लौटे आरजेडी लालू प्रसाद यादव

BREAKING NEWS; RJD Lalu Prasad Yadav just returned to Patna

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू प्रसाद यादव हेल्थ चेकअप कराने के बाद सोमवार को सिंगापुर से पटना लौट आए। लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर से पटना लौट आए हैं। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने लालू का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दरअसल, सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में में 5 दिसंबर 2022 को लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक है लेकिन वहां के डॉक्टरों ने रूटीन चेकअप की बात कही थी। डॉक्टरों की सलाह को ध्यान मे रखते हुए लालू प्रसाद बीते 21 अगस्त को पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से सिंगापुर की फ्लाइट पकड़ी थी। सिंगापुर में वह अपनी बेटी रोहिणी आचार्या के घर पर रूकें हुए थे। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में किडनी की जांच कराने के बाद सोमवार को लालू वापस पॉना लौट आए।  

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp