Patna - बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS )के अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन किया है. इसके तहत कई जिला के डीएम बदल दिए गए हैं वहीं कई विभाग के सचिव एवं अन्य पदाधिकारी को नई जिम्मेदारी दी गई है. कई जिला के डीएम को सचिवालय बुलाया गया है जबकि कई सचिवालय में कार्यरत अधिकारी को जिले की कमान दी गई है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इस अधिसूचना के अनुसार राज कुमार, समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी भोजपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक कमफेड पटना के पद पर पदस्थापित किया गया. पंकज कुमार, समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी शिवहर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. राकेश कुमार समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी जमुई को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया।नवीन कुमार, समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी रोहतास को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त पटना के पद पर पदस्थापित किया गया। इनायत खान,समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी अररिया को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निबंध सहयोग समितियां पटना के पद पर पदस्थापित किया गया।योगेंद्र सिंह समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक माध्यमिक शिक्षा पटना के पद पर स्थापित किया गया। इसके साथ ही कई अन्य पदाधिकारी का तबादला किया गया है इसकी सूची इस प्रकार है--