Breaking:- नीट परीक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) काफी दबाव में है और इसका असर दिखने लगा है. 25,26 और 27 जून को आयोजित होने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा को तत्काल स्थापित कर दिया गया है.
इस परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सूचना जारी किया है जिसमें संसाधनों की कमी की वजह से तत्काल परीक्षा को स्थगित करने की बात कही है और जल्द ही परीक्षा की नई तिथि निर्धारित कर वेबसाइट के जरिए सूचना देने की बात कही है.
बताते चलें की यूजीसी नेट की परीक्षा में धांधली की शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर उसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कैंसिल कर दिया गया, वही मई माह में हुए नीट परीक्षा में धांधली को लेकर अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं सुप्रीम कोर्ट ने भी विभिन्न याचिका की सुनवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से जवाब मांगा है. नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग परीक्षार्थियों के द्वारा लगातार की जा रही है. इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 25,26 और 27 जून को होने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है.