BREAKING- 17वीं लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ही 18वीं लोकसभा में भी स्पीकर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ओम बिरला को ही फिर से स्पीकर के रूप में चयन करने का फैसला किया है. इसके लिए विपक्षी दलों से भी बात की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और भाजपा ने फिर से ओम बिरला को लोकसभा के स्पीकर पद के लिए नाम आगे बढ़ाया है. वही सर्वसम्मति के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न दलों के नेताओं से बात की है. सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह ने सहयोगी दलों के साथ ही मुख्य विपक्षी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव,तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन समेत अन्य नेताओं के साथ चर्चा की है. विपक्षी दलों ने ओम बिरला के स्पीकर के पद पर चयन को समर्थन देने की बात कही है लेकिन इसके एवज में डिप्टी स्पीकर का पद विपक्षी दलों के नेताओं के देने की मांग की है.