Desk- नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में कम से कम 9 नक्सली मारे गए हैं जिनका शव बरामद किया गया है. इनमें से दो महिला नक्सली भी है. सुरक्षा बलों के द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सुरक्षा बलों को यह कामयाबी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के जंगलों में मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया था। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है.कई नक्सली मारे गए हैं, कई जान बचाकर भाग निकले हैं.सुरक्षा बलों ने अभी तक 9 नक्सलियों के शव को जंगल से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर, एक रायफल और एक बंदूक भी बरामद किया है।