BREAKING-भीषण गर्मी और लू की वजह से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले 24 घंटा में दिल्ली के नोएडा में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है वहीं गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की मौत की खबर आई है.
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 50 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. इसके साथ ही कई अन्य इलाकों में भी भीषण गर्मी और लू चपेट में आने से लोगों की मौत हुई है. पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की वजह से तप रहा है. वही मौसम विभाग के बारिश को लेकर पूर्वानुमान लगातार फेल हो रहे हैं.