Daesh NewsDarshAd

निशानेबाज मनु भाकर ने रचा इतिहास, सरबजोत के साथ मिलकर पेरिस ओलंपिक में जीता दूसरा पदक

News Image

Sports desk- पेरिस ओलंपिक में  भारत को एक और पदक मिला है. मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के युगल जोड़ी में कांस्य पदक जीता है.

इस पदक के साथ ही ओलंपिक के इतिहास में मनु भाकर ने इतिहास रचा है. दो मेडल जीतने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी हो गई है.पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की पिस्टल से निकली गोली ने भारत को एक और मेडल दिलाने का काम किया है. इसी के साथ भारत के मेडल की संख्या तो 2 हो गई.

इसके साथ ही एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली एथलीट भी बन गई. मनु भाकर ने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत के लिए दूसरा मेडल जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को शिकस्त दी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image