Daesh NewsDarshAd

BREAKING :सोमवारी के अवसर पर मंदिर में भगदड़, अब तक 7 की मौत, कई गंभीर

News Image

Breaking- बड़ी खबर जहानाबाद से है, जहां सावन क़े चौथी सोमवारी के शुभ अवसर पर बड़ा हादसा हो गया, इसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस और अधिकारियों की टीम कैंप कर रही है.

 मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले क़े . मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बीती देर रात भगदड़ मच गई. इसमें अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन की तरफ से की गई है. मौत कहां कर और भी बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति गंभीर है.सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. राहत बचाव का कार्य तुरंत शुरू कराया गया. 

 बताते चलें कि  सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में भक्तो की भीड़ होती है. सोमवारी के मौके पर  रविवार की रात से ही जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ पहुंचने लग जाती है. भीड़ के और नियंत्रित होने की वजह से भगदड़ मच गई और यह बड़ा हादसा हो गया है.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवारी को लेकर काफी भीड़ थी. मंदिर पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी पर यह भगदड़ हुई. भगदड़ के बाद श्रद्धालु भागने लगे, जिसकी वजह से हुए गिर गए और भीड़ की चपेट में आ गए. मृतक के एक परिजन ने पुलिस क़े लाठीचार्ज करने की वजह से भगदड़ होने की बात कही. मौके पर प्रशासन की गाड़ी नहीं होने की वजह से कई लोगों को समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया गया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

 मौके पर पहुंचे एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि प्रशासन की तरफ से हर सोमवारी की तरह ही मजिस्ट्रेट मेडिकल टीम और पुलिस का इंतजाम किया गया था इसके बावजूद  दुखद हादसा हुआ है.प्रशासन पूरे मामले की छानबीन कर रही है और घायलों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम कर रही है.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image