Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BREAKING :मोतिहारी के स्कूल में आइसक्रीम खाने के बाद छात्र की अचानक मौत..

Breaking Student suddenly dies in school after eating ice cr

Motihari - बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से है. यहां  छठी क्लास की छात्र की अचानक मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार टिफिन होने के दौरान यह घटना हुई है।छात्र को एकाएक सीने में दर्द की शिकायत होने पर प्रभारी एचएम  छात्र निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि टिफिन के समय आइसक्रीम खाने के बाद छात्र रवि के सीने में जोरदार दर्द हुआ जिसके बाद छात्र को निजी अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक छात्र सोनेलाल साह का पुत्र रवि राज बताया जा रहा है।

वही इस दर्दनाक घटना के बाद  वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी एचएम ने स्कूल में छूटी कर दिया। घटना अरेराज बीआरसी के पास स्थित  राजकीय मध्य विद्यालय की  है।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp