Daesh NewsDarshAd

NEET में गड़बड़ी की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया..

News Image

Delhi- बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से है जहां सुप्रीम कोर्ट ने नीट में गड़बड़ी की शिकायत पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया है, वही शिकायतकर्ता की मांग पर तत्काल परीक्षा रद्द करने या काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया है.

 बताते चलें कि इस बार नीट परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच कई राज्यों में की जा रही है वहीं परीक्षा फल में भी कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत की गई है. काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से परीक्षा रद्द करने की मांग की थी पर एजेंसी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में परीक्षा को रद्द करने और तत्काल काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई है.

 सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि परीक्षा की सुचिता पर सवाल उठे हैं. इसलिए तत्काल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस जारी किया जा रहा है. अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image