Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BREAKING: आतंकवादियों ने बस से उतार कर 23 यात्रियों को गोलियों से भूना,कई गाड़ियों में लगाई आग..

BREAKING: Terrorists gunned down 23 passengers after removin

BREAKING- आतंकवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बस से उतर कर 23 यात्रियों को गोलियों से भून दिया है.जिससे इन सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है.

यह सनसनीखेज खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से   है.. मिली जानकारी के अनुसार बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है.आतंकवादियों ने बस को रोककर उसपर सवार लोगों का पहले पहचान पूछा और फिर बस से उतार कर 23 लोगों को गोलियों से भून दिया.

सहायक आयुक्त नजीर काकर ने बताया है कि हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल में एनएच को बाधित कर दिया और यात्रियों को गाड़ियों से उतार कर उन्हें गोली मारी। इसके बाद 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बलूचिस्तान के सीएम सरफराज बुगती ने बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है और कहा है कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp