Join Us On WhatsApp

सीतामढ़ी में बागमती नदी का तटबंध टूटा, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल..

Breaking The embankment of the Bagmati river broke in Sitama

Sitamarhi - कोसी और वाल्मीकि नगर बारात से रिकॉर्ड पानी छोड़े जाने का असर उत्तर बिहार के कई जिलों में दिखने लगा है. पानी के ज्यादा दबाव की वजह से सीतामढ़ी में बागमती नदी का तटबंध टूट गया है. इसके बाद  इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। यह घटना बेलसंड प्रखंड के जाफरपुर के समीप हुआ है। 

तकरीबन 20 फिट तटबंध टूट गया है जिससे इलाके में पानी तेजी से फैल रहा है इस हादसे के बाद इलाके के कई गांव प्रभावित हो चुका है। बताया जा रहा है की पानी का तेज बहाव के कारण तटबंध दवाब को नही झेल पाया और तकरीबन 20 फिट तक तटबंध तेज बहाव में टूट गया है। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची है, तटबंध मरम्मती का कार्य शुरु किया जा रहा है.

 सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp