Daesh NewsDarshAd

आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मी की दर्दनाक मौत, विभाग में हड़कंप..

News Image

DESK-दुखद खबर बिहार के सीवान से है, जहां भीषण आग को बुझाने गए एक दमकल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.

 यह मामला सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र का है, जहां शार्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई. घटना की सूचना पर दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक घर में भारी मात्रा लकड़ी रखे होने की वजह से घर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से एक दमकल कर्मी की मौत हो गई .

 स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के नीचे आरा मशीन होने की वजह पूरे घर में लकड़ी रखी हुई थी.अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास भगदड़ मच गई.आग लगने की सूचना  फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया. इस बीच रवीना रविकांत नाम का दमकल कर्मी घर की छत पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश कर रहा था, तभी एकाएक ब्लास्ट की हुआ,जिसमे छत भी क्षतिग्रस्त हो गया,जिसकी वजह से दमकल कर्मी छत से नीचे आग में गिर गया और आग में झुलस कर उसकी मौत हो गई.

 दमकल करने की मौत की सूचना से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर सीनियर अधिकारियों के साथ  सिविल प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

 वही चुनावी मौसम होने की वजह से कई राजनेता भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया.

 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image