PATNA- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां राज भवन को बम से उड़ने की धमकी मिली है. ईमेल से मिली धमकी के बाद राजधानी की पुलिस अलर्ट हो गई है और राजभवन पहुंचकर छानबीन की है. बामनिरोधक दस्ते ने राजभवन के अलग-अलग इलाके में सर्च अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई विस्फोटक या अन्य सामग्री पुलिस को नहीं मिली है फिर भी पुलिस सतत निगरानी कर रही है और ईमेल भेजने वाले के बारे में पता कर रही है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
इस मामले पर सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह सूचना अफवाह प्रतीत होती है। इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ई-मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जो ईमेल मिला था उसमें लिखा था कि राज्यपाल के कार्यालय कक्ष और वहां संचालित दूसरे विभागों के कार्यालय में बम रखे गए हैं। इसके बाद पुलिस और राजभवन के सुरक्षा प्रभारी ने चौकसी बढ़ा दी। आगंतुकों को अंदर आने से रोक दिया गया। उसे इलाके से गुजरने वाले लोगों की तलाशी ली जाने लगी.