PATNA- बिहार के शिक्षकों और छात्रों के लिए बड़ी खबर है शिक्षा विभाग ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है. अब बिहार के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे से 4:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे. शिक्षकों को स्कूल शुरू होने से सुबह 9:00 से 10 मिनट पहले आना होगा.
स्कूल की नई टाइमिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.और यह आदेश 1 जुलाई से लागू होगा. अभी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चल रही है लेकिन 1 जुलाई से स्कूल डे हो जाएगी. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:15 बजे तक सभी क्लास के सभी बच्चे पढ़ाई करेंगे और 3:15 बजे स्कूल में छुट्टी हो जाएगी उसके बाद मिशन दक्ष के तहत सवा तीन से चार बजे तक बच्चों की पढ़ाई होगी. 4:00 बजे के बाद शिक्षक कॉपी जांच करेंगे.शिक्षक 4:30 तक स्कूल में रहेंगे और उसके बाद उनकी छुट्टी होगी. यानी केके पाठक के द्वारा शुरू किया गया मिशन दक्ष एस.सिद्धार्थ के कार्यकाल में भी जारी रहेगा.
शिक्षा विभाग का आदेश किस प्रकार है..