DESK- ट्रिपल हत्याकांड में दो सहोदर भाइयों को फांसी की सजा सुनाई गई है. यह मामला रोहतास जिला से जुड़ा हुआ है और वहां के अपर जिला जज इंद्रजीत सिंह की कोर्ट ने अपने चाचा और दो चचेरे भाई की हत्या के दोषी दो सहोदर भाइयों को फांसी की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पत्र जारी कर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान करने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने इस केस को दुर्लभतम श्रेणी में माना है यही वजह है कि दोनों सहोदर भाईयों को फांसी की सजा सुनाई गई है.
हत्या की घटना 13 जुलाई 2021 को हुई थी. रोहतास जिला के दरिहट थाना क्षेत्र के खुदरांव गांव निवासी शकुंतला देवी ने अपने पति विजय सिंह और दो बेटे दीपक सिंह और राकेश सिंह की निर्मम हत्या को लेकर प्राथमिक दर्ज कराई थी.
सोनल सिंह, अमन सिंह,अजय सिंह और एक महिला के खिलाफ हत्या का आरोप लगाई थी. अजय सिंह अभी भी फरार चल रहा है वहीं महिला के खिलाफ ट्रायल शुरु नहीं हो पाया है जबकि दो आरोपी सोनल सिंह और अमन सिंह के खिलाफ ट्रायल के बाद सुनवाई हुई और उसमें दोनों को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई गई है.