DESK-बिहार समेत देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव हुआ है और कई जगहों पर बारिश हुई है. इस बारिश की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसमें काम कर रहे सात मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा -तफरी मच गई
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा हैदराबाद के बचुपल्ली इलाके में हुई है.निर्माणाधीन दीवार गिरने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और बचाव दल के टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी के जरिए मालवा हटाकर सभी शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी लोग ओडिशा और छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर थे.