Daesh NewsDarshAd

ईंट कारोबारी का बेटा 23 सितंबर से ट्रेसलेस, परिजनों ने तंत्र-मंत्र के लिए अपहरण की जताई आशंका..

News Image

Muzaffarpur -23 सितंबर से लापता मुजफ्फरपुर के भीखनपुरा निवासी ईट कारोबारी गोपाल कुमार सिंह के इकलौता बेटा नमन का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है जिसकी वजह से परिजन काफी परेशान है. मामले की सूचना मिलने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह  भीखनपुरा मोहल्ला स्थित गोपाल सिंह के आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिवार  से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से जल्द ही मिलकर इस मामले में sit का गठन कर जांच की मांग करेंगे। जब उनसे सवाल किया गया कि एफआईआर करने में पुलिस देरी कर रही थी तो  सही से जांच कैसे करेगी? तो उन्होंने कहा कि इस मामले को वह निजी तौर पर देखेंगे और इस संदर्भ में उन्होंने मुंगेर  और मुजफ्फरपुर के एसपी से बात भी की है। प्रधान सचिव से अभी बात नहीं हो पाई है पर जल्द ही उनसे भी इस मामले में बात कर जल्द से जल्द नमन की सकुशल बरामदगी  करवाएंगे।

 वहीं दूसरी लापता नमन की मां ने उसके दोस्त वैभव उर्फ विशाल सिंह और उसके परिजनों परा अगवा करने का आरोप लगाया है. वैभव उर्फ विशाल सिंह रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.पीड़ित परिवार ने तंत्र मंत्र के लिए अपहरण का आरोप लगा है, क्योंकि आरोपी के पिता बड़े ठेकेदार हैं. उनके करोड़ों के संपत्ति है, इसलिए उन लोगों ने पैसों के लिए अपहरण नहीं किया है बल्कि तंत्र मंत्र के लिए किया है.

 नमन के पिता गोपाल सिंह का कहना है कि ये तंत्र-मंत्र के चक्कर में किया गया है। मुझे आशंका ही नहीं, पूरा विश्वास है कि विशाल, उसकी मां वीणा देवी, अभिषेक उर्फ मुंशी, वीणा देवी की बहन और तीन-चार अज्ञात लोगों ने मिलकर बेटे को साजिश के तहत अगवा कर लिया है। विशाल की मां वीणा देवी तंत्र-मंत्र में काफी रुचि लेती है। उसके घर पर हवन-जाप होता रहता है। अघोरी का भी आना-जाना रहता है। बेटे के लापता होने के बाद मैं भी पंडित और साधु से मिला , उन्होंने बताया कि आपके बेटे को किसी तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए किसी गुफा में कैद रखा गया है। वो सब कुछ भूलता जा रहा है। उस पर तरह-तरह के प्रहार किए जा रहे हैं।'

नमन की मां  'बेटे की खोज में मुंगेर में है। मुंगेर में नमन की गाड़ी लावारिस हालत में बरामद होने की स्थिति में वहां ही एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया। इसको लेकर थाना पर हंगामा भी हुआ। इसके बाद डीजीपी तक मामला पहुंचा। दोपहर में परिजन एसएसपी राकेश कुमार से भी मिले। तब जाकर सदर थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कर मुंगेर पुलिस को भेजा गया।

 बताते चलें कि नमन 23 सितंबर से मुंगेर से ट्रेसलेस है। नदी के पास से उसकी थार जीप और मोबाइल बरामद किया गया है.

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image