Patna - नियोजित शिक्षकों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 26 27 और 28 जून को आयोजित होने वाली थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सक्षमता परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा जल्द करने की बात कही है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा की वजह से सक्षमता परीक्षा रद्द की गई है क्योंकि काफी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें दोनों परीक्षा में शामिल होना है.
बताते चलें कि सक्षमता परीक्षा नियोजित शिक्षकों के लिए ली जा रही है. इस परीक्षा में पास होने वाले नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा संपन्न हो चुकी है और दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा 26 27 और 28 जून को निर्धारित थी जिसे तत्काल स्थगित किया गया है